Big Bharat-Hindi News

झारखंड: गोमिया प्रखंड में बारिश से होसिर पंचायत में गिरा मिट्टी का घर 

बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत में बारिश से गरीब का मिट्टी का घर मंगलवार को गिर गया। जानकारी के अनुसार 14 जून की रात्रि में झमाझम बारिश के कारण होसिर पश्चिमी पंचायत के रहिवासी शंभू रविदास के मिट्टी का घर गिर गया। घर के गिर जाने से परिवार बेघर हो गया।

यह भी पढ़े: चतरा में दो पिकअप वाहन से 15.66 क्विंटल डोडा जब्त, तस्‍कर हुआ फरार

मौके पर शंभू रविदास ने बताया की रात्रि में अचानक धीरे-धीरे मकान ढह रही थी यह देख सभी घर के बाहर आ गए और अपनी जान बचाई। घर में रखी हुई चीजें निकाल नहीं पाने के कारण नष्ट हो गई। और यह मिट्टी का घर हमारे दादाजी के द्वारा लगभग 60 से 70 वर्ष पूर्व बनाया गया था जिसमें हम सभी अब तक रहते आ रहे थे। बरसात के दिनों में हमारे परिवार में सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

उन्होंने बताया कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक इन्हें नहीं मिला और अब तो बारिश में मकान ढह जाने से वह कहां रहेंगे कैसे रहेंगे सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। एक तो वैश्विक महामारी हम गरीबों का जान ले रही है और ऊपर से मकान के ढह जाने से हमारा रहने का आसरा खत्म हो गया।स संबंध में शंभू रविदास ने कहा की सरकार उनकी हालत पर तरस खाए और अति शीघ्र प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *